सोमवार, 15 नवंबर 2021

विधायक जैन ने आदर्श ढूंढा तो अमीन खान ने इन्द्रोई शिविर का किया निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान बन रहा लाभदायी

पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृतियों का लाभार्थियों को वितरण
बाड़मेर, 15 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की आदर्श ढूंढा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान विधायक जैन ने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को सक्रिय रहकर अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के लिए प्रक्रिया शिविर में ही पूर्ण कर लाभान्वित करने को कहा। वहीं शिव विधायक अमीन खां ने इन्द्रोई शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होेने आबादी भूमि के पट्टों समेत विभिन्न योजनाओं की स्वीकृतियों का लाभार्थियों को वितरण किया।
अनीता के तीन बच्चों को किया पालनहार से लाभान्वित
आदर्श ढूंढा ग्राम पंचायत में सोमवार को आयोजित शिविर के दौरान अनीता पत्नी जीवनराम निवासी आदर्श ढूंढा ने बताया कि उसके पति जीवनराम का 2 वर्ष पूर्व निधन हुआ है, उसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलावें। इस पर शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान ने अनीता को विधवा पेंशन का आवेदन करवाकर पालनहार का भी लाभ देने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही एवं सत्यापन पश्चात् विकास अधिकारी बाडमेर ग्रामीण सुखराम विश्नोई द्वारा पीपीओ जारी किया गया। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिकों द्वारा अनीता को ई मित्र पर पालनहार का नया आवेदन करवाकर हाथो हाथ पालनहार स्वीकृत किया जाकर उसके तीन बच्चों को पालनहार का लाभ दिया गया। अनीता को शिविर के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के हाथों विधवा पेंशन एवं पालनहार स्वीकृतियों का मौके पर वितरण कर लाभान्वित करवाया गया।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...