शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

जिला कलक्टर ने किया नौसर एवं बुढातला शिविर का सघन निरीक्षण कार्ययोजना बनाकर अधिकतम कार्यो को निष्पादित करने के निर्देश

 प्रशासन गांवों के संग प्रभावी बनाने के कारगर प्रबन्ध

बाड़मेर, 12 नवम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को बायतु पंचायत समिति की नौसर एवं शिव पंचायत समिति की बुढ़ातला ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का सघन निरीक्षण कर शिविर के दौरान निष्पादित कार्यो का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने शिविर में सभी विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा के पश्चात् कहा कि शिविरों में विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाकर पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने अधिकारियों को शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो कीे जानकारी आमजन को मिल सकें। साथ ही उन्होने प्री कैम्प के दौरान प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाकर कार्यो को निष्पादित करने को कहा।
इस मौके पर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि अभियान की सफलता की जिम्मेदारी अभियान से जुड़े सभी 22 विभागों के अधिकारियों पर है, इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गम्भीरता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होने कहा कि शिविर में प्राप्त अंन्तिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहे तथा सरकार की मंशा के अनुरूप सभी पात्र लोगों को राहत पहुंचाने की तत्परता दिखाएं।
इससे पूर्व शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु जगदीशसिंह आशिया ने केम्प प्रगति एवं आगामी शिविरों की रणनीति की जानकारी दी। तहसीलदार इमरान खान ने राजस्व प्रकरणों के बारे में अवगत कराया।
शनिवार एवं रविवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शनिवार 13 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में मोतीयाणियों का तला, बालोतरा में खेड़, कल्याणपुर में छाछरलाई कला, गिड़ा में खोखर पश्चिम, गडरारोड़ में सुन्दरा, गुडामालानी में नेहरों का वास, पायला कला में लोलावा, सिवाना में मेली एवं धनाऊ में बीसासर ग्राम पंचायत  तथा रविवार 14 नवम्बर को बालोतरा पंचायत समिति की असाड़ा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सोमवार के शिविर
उन्होने बताया कि सोमवार 15 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण ग्राम पंचायत में आदर्श ढूंढा, बालोतरा में तिलवाड़ा, कल्याणपुर में गोदावास, गिड़ा में शहर, गुडामालानी में गांधव कला, रामसर में इन्द्रोई, फागलिया में गौड़ा, शिविर में राजबेरा, सिणधरी में भाटा, सिवाना में काठारी, चौहटन में धारासर एवं लीलसर में शिविर आयोजित किऐ जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 15 से 17 नवम्बर तक नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 36, 42, 43 एवं 44 के लिए लखारा समाज नोहरा इन्द्रा कॉलोनी में शिविर का आयोजन होगा।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...