शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर 14 नवम्बर से 21 मार्च 2022 तक होगे आयोजित

 ग्राम पंचायत स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरो का आयोजन 14 से

बाड़मेर, 12 नवम्बर। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरो में ग्रामीणो को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओ से लाभान्वित किया जायेगा। शिविर में फिजिशियन, शिशुरोग, स्त्रीरोग, दन्तरोग एंव नैत्ररोग विशेषज्ञ के अलावा आयुष चिकित्सको की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही शिविरो में नर्सिगकर्मी, लैब टेक्नीशियन, लैब सहायक, एलएचवी, एसटीएस, एसटीएलएस, फार्मासिस्ट, एएनएम, बीपीएम, आशा सहयोगिनी, स्वास्थ्य मित्र व कोविड स्वास्थ्य सहायको की सेवाऐ ली जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि 14 नवम्बर को राणीगांव, बायतू भोपजी, शोभाला जैतमाल, गूंगा, करना, मण्डापुरा, करमावास एवं 15 नवम्बर को सरणू पनजी, नया नगर, भंवार, कोनरा, कादानाडी, गिड़ा, महिलावास में शिविर आयोजित होगे। उन्होने बताया कि प्रतिदिन जिले में 07 शिविरो का आयोजन होगा। स्वास्थ्य भवन में शुक्रवार को शिविरो के आयोजन की तैयारियो को बैठक में अधिकारियो कोे दिशा-निर्देश दिये गये।
इन बिमारियों का होगा इलाज
संचारी व गैर संचारी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कामन कैसर, प्रसव पूर्व जांच, आंखो की जांच, मोतियाबिन्द, टीबी, एएफबी, सिलोकोसिस, कुष्ठरोग, कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण।
सेवाओ का लाभ
शिविर में जननी सुरक्षा योजना, शिशु सुरक्षा, मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा। इसके अलावा सीमित परिवार के प्रति जागरूकता एंव परिवार कल्याण के साधनो का वितरण किया जायेगा।
शिविर में होगी जांचे
शिविर में माइक्रोस्कोप, 3 पार्ट सेल काउन्टर, सेमी ऑटो एनलाईजर, ईसीजी सहित सभी जांचे मौके पर उपलब्ध रहेगी। शिविरो में जिला अस्पताल स्तर पर मिलने वाली सभी दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
एसएमएस के विशेषज्ञों से परामर्श
शिविर में एसएमएस कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी विभाग के कार्डियोजिस्ट, न्यूरोलोजिस्ट, मेडिको ऑकोलोजिस्ट, नेफ्रोलोजिस्ट एंव एण्ड्रोकानोलोजिस्ट से ई-संजीवनी टेलीमेडीसन द्वारा परामर्श सेवाएंे भी उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा जिला चिकित्सालयो के विशेषज्ञ चिकित्सको की ओर से मरीजो को सेवाऐ उपलब्ध कराई जाएगी।
बीसीएमओ होंगे नोडल अधिकारी
मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरो मे जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी एवं ब्लॉक स्तर पर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिविरों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जन्मजात विकृति बच्चो का होगा उपचार
शिविर में जिले में चिन्हित जन्मजात विकृति के बच्चों का उपचार कर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...