शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

अनियमितताओं पर शिक्षक को आरोप पत्र

 बाड़मेर, 12 नवम्बर। जिले के रामसर उपखण्ड में विद्यालय से अनुपस्थित रहने, शिक्षण कार्य नहीं करवाने तथा विद्यालय के खेल मैदान पर अतिक्रमण पर शिक्षक दानसिंह को 17 सीसी का आरोप पत्र दिया जाएगा।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि प्रशासन गांवो के संग अभियान कैम्प खारची में शिक्षक दानसिंह के विरूद्ध विद्यालय से अनुपस्थित रहने, शिक्षण कार्य नहीं करवाने तथा विद्यालय की खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। उन्होने बताया कि उक्त शिकायत के संबंध में त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु शुक्रवार को शिक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारची का औचक निरीक्षण करवाया गया। उक्त औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय समय में दानसिंह भाटी वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारची विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय में शिक्षण कार्य करवाने के संबंध में विद्यालय की कक्षाओं में छात्रों से पूछे जाने पर छात्रों द्वारा बताया गया कि दानसिंह व.अ. गणित द्वारा पिछले कई दिनों से अध्यापन नहीं करवाया गया है। इस संबंध में कक्षाओं के छात्रों की पुस्तिकाओं की जांच किये जाने पर भी छात्रों की पुस्तिकाओं में गृह कार्य तथा जांच का अभाव पाया गया। उक्त अध्यापक द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की जांच के दौरान सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पाया गया।
उन्होने बताया कि उक्त अनियमितताओं के मध्यनजर दानसिंह भाटी वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारची के विरूद्ध नियमानुसार आगामी कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। उपखण्ड अधिकारी ने 17 सीसी का आरोप पत्र देने के निर्देश दिए हैं।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...