शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

शुक्रवार को वार्ड संख्या 37 एवं 38 में शिविर का आयोजन, योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील

 प्रशासन शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 12 नवम्बर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को बाडमेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 37 एवं 38  का शिविर आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ। शिविर में विधायक मेवाराम जैन, सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुरतानसिंह, वार्ड सं0 37 पार्षद गोविन्द भील, वार्ड सं0 38 पार्षद श्रीमती लीला सोनी, नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया समेत पार्षदगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन एवं सभापति दिलीप माली ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को समयबद्ध रूप से कार्य कर आम लोगों के अधिकाधिक कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने आमजन से भी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की।
शिविर के दौरान विधायक मेवाराम जैन, सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुरतानसिंह एवं पार्षदगणों द्वारा संबंधित वार्ड तथा अन्य क्षेत्रों के 20 पट्टे वितरित किए गए।
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनियां ने बताया कि उक्त शिविर में धारा 69 ए के अन्तर्ग 20 आवेदन, कृषि भूमि नियमन के 08 आवेदन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के 07 आवेदन, भूखण्ड नामान्तरण के 07 आवेदन तथा भवन निर्माण स्वीकृति के 04 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। परिषद को 1,90,000/- रूपये की आय प्राप्त हुई। इस दौरान नगर परिषद प्रशासन के साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग एवं विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न समस्याओं का शिविर स्थल पर ही निस्तारण किया गया।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...