शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

गोदारों का सरा शिविर में 13 परिवारों के हाथा हाथ विद्युत मीटर बदले

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 12 नवम्बर। सिणधरी पंचायत समिति की गोदारों का सरा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान 13 परिवारों के घरों के विद्युत मीटर हाथा हाथ बदलने के आदेश जारी कर संबंधित लाईनमैन के जरिये विद्युत मीटर बदली किए गए। साथ ही एक वंांछित आवेदक को शिविर स्थल पर ही नये कनेक्शन का आदेश जारी कर विद्युत कनेक्शन से जोडा गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि गोदारों का सरा शिविर में उक्त कार्यो के अलावा 9 विद्युत कनेक्शन धारकों के त्रुटिपूर्ण बिल को संुधारा गया। इस प्रकार शिविर में विद्युत संबंधी कई कार्य एक ही जगह होने से लोगों के चेहरे पर खुशी छाई हुई थी।
42 वृद्धजनों को रोडवेज में रियायती यात्रा हेतु पास जारी
उन्होने बताया कि गोदारों का सरा शिविर के दौरान राज्य सरकार की योजना के तहत रोडवेज में रियायती सफर के पात्र वृद्धजनों (सीनियर सिटीजन) को रोडवेज के कार्मिकों द्वारा 42 पात्र वृद्धजनों को रोडवेज बसों में रियायती यात्रा हेतु पास जारी किए गए। रोडवेज में रियायती यात्रा के पास पाकर वृद्धजन खुश हुए तथा प्रशासनिक अधिकारियों एवं रोडवेज प्रशासन का आभार जताया तथा कहा कि राज्य सरकार की ओर से रियायती पास मिलने से उन्हें आर्थिक सम्बल मिलेगा।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...