सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाड़मेर द्वारा अन्तरीदेवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाड़मेर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम के प्रारम्भ में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के लिये जारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी कराई। उन्होने बताया कि 01 जून 2016 से लागू मुख्यमंत्री राजश्री योजना अन्तर्गत बालिका के जन्म से लेकर राजकीय विद्यालय से बारहवी कक्षा उतीर्ण करने पर कुल 50000/- की राशि का भुगतान किया जायेगा। उन्होने विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कोर्स आरएस-सीआईटी एवं आरएस-सीएफए की जानकारी भी कराई । अन्तरी देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य अनिता ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दो जैसे लिंगानुपात, भु्रण हत्या, आत्मरक्षा, बालिका शिक्षा, बाल विवाह आदि पर अपने विचार व्यक्त किये। एक्शनएड की श्रीमती सियोन ने बालिकाओं के सर्वागिंण विकास एवं सामाजिक बुराईयों को दूर करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने संबधित विभिन्न मुद्दो को सांझा किया गया। मंच का संचालन एक्शनऐड के विकास सिंह ने किया ।
    ग्राम पंचायत बाड़मेर गादान, बूठिया, एड सिणधरी, सोहड़ा, झांफली, भीमथल आदि में प्रशासन गांवों के संग शिविर में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर महिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शिविर में उक्त कार्यक्रम के दौरान फलदार पौधो का वितरण किया गया ।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...