सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

आई0टी0आई0 बाड़मेर में प्रवेश की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तक

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। राजकीय आई.टी.आई. बाड़मेर में सत्र 2021-22  के लिए आनॅलाईन संस्थान स्तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, 2021 तक निर्धारित की गई है।

संस्थान के प्रवेश प्रभारी ने बताया कि आठवीं एवं दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 1 अगस्त 2021 को 14 वर्ष से अधिक हो, वे राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से 29 अक्टूबर तक आनॅलाईन मय शुल्क के आवेदन कर उसकी हार्ड कॉपी मय योग्यता संबंधी दस्तावेज यथा अंकतालिका एव ंप्रमाण पत्र, मूलनिवास, जाति प्रमाणपत्र इत्यादि की फोटो प्रति सहित संस्थान में व्यक्तिशः दोपहर 3ः00 बजे तक जमा करवा सकते है। संस्थानस्तर से नियमानुसार मेरिट तैयार कर 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी।
उन्होने बताया कि प्रवेश सम्बन्धी व्यवसाय विद्युतकार महिला 18, फीटर 55, वायरमैन 15, पेन्टर जनरल 34, मैकेनिक डीजल 20, वेल्डर 60, प्लम्बर 20,शीट मेटल वर्कर 20 एवं टर्नर 40 में रिक्त स्थान है। विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट  livelihoods.rajasthan.gov.in का अवलोकन करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...