सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

27 साल के बाद मिला दूधवा आंगनवाड़ी केन्द्र का पट्टा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास विभाग की दूधवा ग्राम पंचायत में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का 27 साल के बाद प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत दूधवा में आयोजित शिविर के दौरान पट्टा जारी हुआ।
दूधवा ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी भवन आबादी भूमि में बना हुआ था परन्तु इस केन्द्र के नाम से जमीन नहीं थी। प्रशासन गांवों के संग अभियान में उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी, विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा सरपंच श्रीमती देवी कवर, ग्राम विकास अधिकारी बाली देवी, बाल विकास परियोजना अधिकारी शेरखान एवं कार्यकर्ता डिस्पल, आशा सहयोगिनी पुष्पा, सहायिका खम्मादेवी ने सकारात्मक सोच से 27 साल बाद इस केन्द्र के नाम भूमि का पट्टा जारी किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मियों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का शिविर आयोजन हेतु आभार व्यक्त करते हुए भावना प्रकट की हमारा काम हो गया और हम खुश है।
शिविर प्रभारी नरेश सोनी ने बताया कि दूधवा शिविर में 20 खातों का विभाजन, 9 वाद एवं 43 शुद्धिकरण के मामले निस्तारित किए गए। उन्होने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान को अभूतपूर्व सफलता मिल रही है। अब दूधवा ग्राम पंचायत का भूमि संबंधी एक भी वाद उपखण्ड न्यायालय में लम्बित नहीं है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...