सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान में त्वरित हो रहा राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

तीन हजार से अधिक राजस्व अभिलेखों में खातों का हुआ शुद्धिकरण

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों के राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 12 अक्टूबर को 12 ग्राम पंचायतों में तथा 13 अक्टूबर को ग्राम पंचायत झणकली एवं समदडी में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार 12 अक्टूबर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 15 व 16 में शिविर आयोजित होंगें।
इस कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 10 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों में 66 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 3374 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़िद्धकरण के 3013 प्रकरण, आपसी सहमति से 359 खातों का विभाजन, 50 रास्ते के प्रकरण, 11 अतिक्रमणों के प्रकरणों पर कार्यवाही, 7 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 93 प्रकरण, आबादी भूमि विस्तार आवंटन/आरक्षण के 8 प्रस्ताव, सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण के 44 प्रस्ताव, 3552 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण, सहमति से पैतृक भूमि के 76 लम्बित वादों का निस्तारण तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 3439 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 19726 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 10 अक्टूबर को विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य शिविरों में निस्तारित किए गए। इस दिन 1208 जॉबकार्ड, विनियमितिकरण के 1526 पट्टे, 588 जन्म प्रमाण पत्र, 105 मृत्यु प्रमाण पत्र, 69 हैण्डपम्प मरम्मत प्रकरण, 44 विद्युत सप्लाई व्यवधान प्रकरण, 466 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, 1486 राशन कार्ड-आधार सीडिंग प्रकरणों सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 12 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में कुडला, बालोतरा में जानियाना, कल्याणपुर में कोरणा, बायतु में बाटाडू, धोरीमना में जूनाखेड़ा, गुडामालानी मेें भाखरपुरा, रामसर मंे सेतराऊ, सेड़वा में हरपालिया, शिव में बालासर, सिणधरी में होडू, सिवाना में मोकलसर तथा चौहटन में पोसाल ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। वहीं इसी दिन प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 15 व 16 के लिए ओबीसी बैंक के सामने हमीरपुरा में शिविर आयोजित किया जाएगा।
कल के शिविर
उन्होनें बताया कि बुधवार 13 अक्टूबर को पंचायत समिति गडरारोड़ की झणकली तथा समदडी की ग्राम पंचायत समदडी में शिविर आयोजित किया जाएगा।  
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...