सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

पीढ़ियों की दुविधा का हुआ समाधान, 40 वर्षो से संयुक्त खातेदारी की भूमि का विभाजन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पचपदरा तहसील के दूधवा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पीढ़ियों की दुविधा का समाधान करते हुए 40 वर्षो से संयुक्त खातेदारी में चल रही 3 राजस्व गांवों की 7 खातों एवं 11 खसरों में दर्ज 251.19 बीघा भूमि का 39 खातेदारों के मध्य सहमति विभाजन हुआ।
शिविर प्रभारी उप उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी ने बताया कि दूधवा में आयोजित शिविर में 70 वर्षीय विरधाराम और 66 वर्षीय लाभू देवी ने उपस्थित होकर उक्त जटिल खातों का विभाजन करने हेतु निवेदन किया। उन्होने बताया कि विभिन्न राजस्व गांवों एवं खसरों में बड़ा खाता होने से राजस्व संबंधी कार्यो में कई बार समस्याओं से जुझना पड रहा है। इस पर शिविर प्रभारी सोनी ने तहसीलदार पचपदरा प्रवीण रतनू को उक्त खसरों का विभाजन आज ही तैयार कर नामान्तरकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। जिस पर राजस्व विभाग की टीम ने कुछ खातेदारों के घर जाकर सहमति पत्र हस्ताक्षर करवाएं। उन्होने बताया कि सभी खातेदारों की आपसी सहमति से शिविर के दौरान 3 राजस्व गांव दूधवा मल्लीनाथ, दूधवा डेर एवं दूधवा रूपादेवी में स्थित भूमि के विभाजन प्रस्ताव तहसीलदार की उपस्थिति में स्वीकृत करवाएं। उन्होने बताया कि विभाजन में जहां विरधाराम, लाभू देवी जैसे 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक थे वहीं दूसरी पीढ़ी के 26 वर्षीय धनाराम भी शामिल थे। इस पर पीढ़ियों की दुविधा का समाधान देख सभी ने मुस्कराते हुए सरकार व प्रशासन का धन्यवाद दिया। इस पर विरधाराम ने कहा कि राज ने आज पीढ़ियों का काम कर दिया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...