सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

दीपावली से पूर्व नवलाराम एवं कसुम्बी के घर हुए रोशन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को धोरीमना पंचायत समिति में कौशले की ढाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान दो बीपीएल परिवारों के घर दीपावली से पूर्व विद्युत कनेक्शन जारी किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी लाखाराम ने बताया कि कौशले की बेरी निवासी नवलाराम एवं श्रीमती कसुम्बी जो बीपीएल परिवार से है, विद्युत कनेक्शन के अभाव में अंधेरे में निवास कर रहे थे। उनके द्वारा शिविर में विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन करने पर मौके पर कार्यवाही कर गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के हाथों विद्युत मीटर उपलब्ध कराकर निःशुल्क कनेक्शन जारी किया गया। इस प्रकार उक्त दोनों बीपीएल परिवारों को हाथो हाथ विद्युत कनेक्शन मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज हमारा काम हुआ, हम खुश है।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...