सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

आरएएस प्री परीक्षा के लिए रोड़वेज की निःशुल्क बसों का होगा संचालन

बाड़मेर, 25 अक्टूम्बर। 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली आरएएस प्री परीक्षा के लिए बाडमेर से विभिन्न 12 रूटों एवं बालोतरा से 8 रूटों पर रोडवेज बसों का निःशुल्क संचालन किया जाएगा।

आगार प्रबन्धक उमेश नागर ने बताया कि 26 अक्टूबर को श्री वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड से जयपुर के लिए प्रातः 9, अजमेर के लिए प्रातः 10 बजे, झुन्झनू के लिए दोपहर 3 बजे, कोटा के लिए दोपहर 12 बजे, बांसवाड़ा के लिए प्रातः 8 बजे, बीकानेर के लिए दोपहर 12 बजे, राजसमन्द के लिए दोपहर 2 बजे, उदयपुर के लिए प्रातः 8 बजे, भरतपुर के लिए प्रातः 9 बजे, चुरू के लिए दोपहर 3 बजे, गंगानगर के लिए प्रातः 11 बजे तथा डूंगरपुर के लिए प्रातः 5.45 एवं प्रातः 7 बजे निःशुल्क बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी बसों की जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 02982-220199 एवं मोबाइल नम्बर 9549653283 पर सम्पर्क कर सकते है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार 26 अक्टूबर को श्री न्यू बस स्टेण्ड बालोतरा से जयपुर के लिए दोपहर 1 बजे, अजमेर के लिए सायं 4 बजे, उदयपुर के लिए सायं 5 बजे, बीकानेर के लिए दोपहर 12 बजे, बांसवाड़ा के लिए प्रातः 10 बजे, डूंगरपुर के लिए दोपहर 1 बजे, सीकर एवं गंगानगर के लिए दोपहर 2 बजे निःशुल्क रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नम्बर 9414531957 तथा 9549653283 पर सम्पर्क कर सकते है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...