सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

प्रशासन शहरों के संग अभियान पकडे़गा गति, यूआईटी एवं नगर परिषद अब वार्डो व कॉलोनियों में जाएंगे

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान नगर सुधार न्यास एवं नगर परिषद बाड़मेर द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक बहुदिवसीय कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।

नगर सुधार न्यास सचिव शैलेश सुराणा ने बताया कि 26 एवं 27 अक्टूबर को ग्राम विदासर के खसरा नम्बर 2702/1341, 2704/1341, 2708/1341, 2715/1341, 2718/1341, 2997/1341, 2744/1341, 2701/1341 एवं 2815/1341 के लिए सुमेर गौशाला हापों की ढाणी रोड़ बीदासर में कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 28 एवं 29 अक्टूबर को बाड़मेर मगरा के खसरा नम्बर 2520/556, 2521/556 तथा 3583/556 के लिए करणी विहार कॉलोनी जैसलमेर रोड़ बाड़मेर मगरा में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त शिविरों में स्वीकृत ले आउट प्लान में पट्टों के आवेदन प्राप्त करना, आवासीय/व्यवसायिक/अन्य प्रयोजनार्थ रूपान्तरण, लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने, भवन निर्माण स्वीकृतियां, निर्माण अवधि का विस्तार, नाम हस्नान्तरण, भू उपयोग परिवर्तन, भूखण्डों के विभाजन एवं पुनर्गठन, अपंजिकृत पट्टा विलेखों का पुर्नवेद्य इत्यादि कार्य सम्पादित किए जाएंगे।
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि नगर परिषद बाड़मेर द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत ंबहुदिवसीय कैम्पों का वार्डवार आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 26 व 27 अक्टूबर को वार्ड संख्या 50, 51, 52, 53 व 54 के लिए पुराने पॉवर हाउस के पास राय कॉलोनी बाड़मेर तथा 28 से 29 अक्टूबर तक वार्ड संख्या 2, 3, 4 एवं 5 के लिए आजाद चौक बाड़मेर में कैम्प आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त कैम्पों में नगर पालिका अधिनियम 69 अ के अन्तर्गत पट्टे, भू उपयोग परिवहन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के पट्टे, कच्ची बस्तियों के पट्टे, नगर निकायों के सिवायचक भूमियों के पट्टे, खांचा भूमि आवंटन, भवन निर्माण अनुमति, भूखण्डों के पुर्नगठन एवं उपविभाजन, नामान्तरण, लीज राशि वसूली, नगरीय विकास कर वसूली, कृषि भूमि पर विकसित योजनाओं में 90 ए के प्रकरण, कृषि भूमि नियमन के आवेदन प्राप्त कर नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा शिविरों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जलदाय, विद्युत, सानिवि एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित कार्य सम्पादित किए जाएंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...