सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

10 वर्षीय कविता को मिला स्कूल मे दाखिला, शिक्षा का अधिकार के तहत मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के संग इन्द्राणा में आयोजित शिविर 10 वर्षीय कविता के लिए शिक्षा का नया सवेरा लेकर आया।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिवाना कुसुमलता चौहान ने बताया कि सोमवार को सिवाना के इन्द्राणा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान बालिका शिक्षा को बढावा देने हेतु जागरूक किए जाने पर 10 वर्षीय कविता द्वारा स्कूल में भर्ती होने की इच्छा जताई गई, जिस पर उसे शिविर के दौरान ही स्कूल में प्रवेश दिलाने हेतु कार्यवाही पूर्ण की गई। अब कविता को शिक्षा के अधिकार के तहत निःशुल्क शिक्षा मिल सकेगी। साथ ही कविता को पालनहार योजना से लाभान्वित भी किया गया तथा कविता की शादी होने पर राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से 50 हजार रूपये की सहायता भी मिल सकेगी।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...