सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

आपसी सहमति से खातों के विभाजन में बाड़मेर उपखण्ड अव्वल, सेड़वा मेें सर्वाधिक नामान्तरकरण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान बना मिसाल

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। जिले में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान में अब तक की प्रगति अनुसार जिले में आपसी सहमति से खातों के विभाजन में बाड़मेर उपखण्ड की बेहतर प्रगति रही है। बाड़मेर उपखण्ड की बाड़मेर पंचायत समिति में 225 एवं बाड़मेर ग्रामीण में 179 सहित कुल 404 आपसी सहमति से खातों के विभाजन किया गया है।  
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में सेड़वा उपखण्ड में नामान्तरकरण के सर्वाधिक 1911 प्रकरण एवं 2832 राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां वितरण, गुडामालानी में 3221 राजस्व अभिलेखों के शु़िद्धकरण के प्रकरण, बायतु में 220 सीमाज्ञान/पत्थर गढी के प्रकरण, बालोतरा में 47 रास्ते के प्रकरण एवं 13 गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरण, सिवाना में 9 अतिक्रमण प्रकरणों पर कार्यवाही एवं 1990 जाति, मूल निवास, हैसियत इत्यादि प्रमाण पत्र वितरण, चौहटन में 5 नये राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव तथा बाड़मेर उपखण्ड में सहमति से पैतृक भूमि के 76 लम्बित वाद निस्तारित हुए है। इसी प्रकार समदडी पंचायत समिति में सर्वाधिक 1622 आवासीय पट्टे, शिव में 413 नवीन जॉब कार्ड एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 184 प्रकरण, धोरीमना में 306 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, बालोतरा में मुख्यमंत्री पालनहार योजना के 41 प्रकरणों में स्वीकृतियां जारी की गई है।
आज के शिविर
उन्होनें बताया कि मंगलवार 26 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में चूली, बाड़मेर ग्रामीण में भाड़खा, पाटोदी में नवातला, कल्याणपुर में अराबा दूदावतान, बायतु में माधासर, धोरीमना में भलीखाल, गुडामालानी में बेरीगांव, रामसर में सज्जन का पार, फागलिया में नवापुरा, शिव में रातड़ी, सिणधरी में अरणियाली महेचान, समदडी में जेठन्तरी तथा धनाऊ में जाणियों की बस्ती ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कल के शिविर
उन्होनें बताया कि बुधवार 27 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में सनावड़ा, कल्याणपुर में नागाणा, गिड़ा में खारड़ा भारतसिंह, धोरीमना में चैनपुरा, गुडामालानी में भेडाणा, रामसर में अभे का पार, फागलिया में बावरवाला, शिव मे रामदेरिया, सिवाना में गुडा तथा चौहटन में हुड़ो का तला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...