बुधवार, 8 सितंबर 2021

अब भाडखा से जोधपुर एवं पाटोदी से पचपदरा सीधे जुड़ेंगे

 राजस्व मंत्री की अनुशंषा पर जिले में स्टेट हाइवे की सड़कों का विस्तार

बाड़मेर, 08 सितंबर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने बाड़मेर में भाडखा-शिव नगर तथा बोरानाडा से चिचडली की जिला सड़क को राज्य उच्च मार्ग में परिवर्तित किया है। साथ ही शिव-पाटोदी तथा पचपदरा-पाटोदी राज्य उच्च मार्ग को एनएच-25 से जोड़ने की घोषणा की गयी है, जिससे इस स्टेट हाइवे की लंबाई 148 किलोमीटर से 169 किमी हो जाएगी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंषा पर राज्य सरकार ने भाडखा-कानोड़-पाटोदी-थोब- नागाणा-परालिया सासन-शिव नगरी से जिला सीमा तक किमी. 0/0 से 162/0 ( ओडीआर-02) व बोरानाडा से चिचड़ली किमी 0/0 से 27/500 ( ओडीआर-67) को जिला सड़क से राज्य उच्च मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। उक्त राज्य मार्ग घोषित होने से ग्रामीण काश्तकार भाडखा-भीमड़ा- बाटाडू-लूनाड़ा-कानोड़-जाजवा-गिड़ा-परेऊ-कुम्पलिया-पाटोदी-थोब-तिरसिंगड़ी-नेवरी-नागाणा- परालिया सासन-शिवनगरी-चिचड़ली-भंवर-बोरानाड़ा होते हुए सीधा जोधपुर तक अधिकतम ग्रामीणों को राहत पहुँचेगी। इस मार्ग को घोषित होने से ग्रामीण अपनी उपज को सीधे बाड़मेर व जोधपुर कृषि मंडी में बेच सकेंगे। अब इस सड़क की लंबाई 187.50 किमी. हो गई है। साथ ही शिव-फलसुंड- शेरगढ़-पाटोदी किमी 0/0 से 148/0 ( स्टेट हाईवे-65) तथा पचपदरा-पाटोदी सड़क किमी. 0/0 से 21/0 ( एमडीआर -20।) को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंषा पर राज्य उच्च मार्ग ( स्टेट हाईवे-65) को पाटोदी से बढ़ाकर पचपदरा पर एन.एच-25 से जोड़ दिया गया है। एचआरआरएल रिफाईनरी पचपदरा से शेरगढ़-बड़नावा-पाटोदी की जनता विकास में सीधे भागीदार बनेगी। अब इस सड़क की लंबाई 148.00 किमी. से 169.00 किमी. हो गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...