बुधवार, 8 सितंबर 2021

राजस्व मंत्री की अनुशंसा पर जोगासर कुआं पर उच्च क्षमता का अत्याधुनिक पावर ट्रांसफार्मर स्वीकृत

29 लाख रुपये की लागत से स्थापित अत्याधुनिक पावर ट्रांसफार्मर से कृषि क्षेत्र में किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी

बाड़मेर, 08 सितम्बर। राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी की अनुशंषा पर ग्राम पंचायत छितर का पार स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन जोगासर कुआं में बायतु उपखंड का अत्याधुनिक एवं 5 एमवीए उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित होगा।
सहायक अभियंता प्रदीप डाडवानी ने बताया कि इस जीएसएस से 11 केवी के चार फिडर निकलते हैं। जिन पर कृषि एवं घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। पिछले कुछ माह से कृषि उपभोक्ताओ को अपर्याप्त विद्युत आपूर्ति एंव विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा था, जिसको देखते किसानों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के समक्ष अपनी मांग रखी। जोधपुर डिस्कॉम ने इस जीएसएस पर पूर्व स्थापित ट्रांसफार्मर के स्थान पर 5 एमवीए उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाया है। 29 लाख रुपये की लागत से स्थापित होने वाले उच्च क्षमता एवं अत्याधुनिक पावर ट्रांसफार्मर से कृषि क्षेत्र में किसानों एंव घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेंगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...