बुधवार, 8 सितंबर 2021

शुक्रवार को होगा मेगा वैक्सीन डे, जिला कलक्टर गुरूवार को करेंगे तैयारियों की समीक्षा

 बाड़मेर, 08 सितम्बर। जिले में शुक्रवार को मेगा वैक्सीन डे के तहत वृहद स्तर पर कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। जिला कलक्टर लोक बंधु गुरूवार को दोपहर एक बजे वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन प्लान समेत बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक लेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन, तीसरी लहर की पूर्व तैयारियों, मिड सीजन एडवर्सिटी सर्वे, गिरदावरी की प्रगति, आदान अनुदान, प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियां, राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के आयोजन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, घर-घर औषधि वितरण योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ अपने-अपने ब्लॉक पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से सम्मिलित होने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...