मंगलवार, 7 सितंबर 2021

बाड़मेर में होगा ग्रामीण ऑलम्पिक खेलो का आयोजन

 ग्राम स्तर के बाद होंगे ब्लाक एव जिला स्तरीय खेल

बाड़मेर, 07 सितम्बर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत जिले में ग्रामीण ऑलम्पिक खेल आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तरीय खेलों का आयोजन 14 नवम्बर से किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलो की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर बालक एवं बालिका संवर्ग के लिए आयोजित किया जाना है। यह खेल सबसे पहले ग्राम स्तर पर जिनमें इन ग्राम पंचायतों में आने वाले राजस्व गांवों के प्रतिभागी खिलाड़ी भाग लेगे। उसके बाद ब्लॉक स्तर और अन्त में जिला स्तर पर आयोजित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों में मुख्य रूप से 6 खेलों को सम्मिलित किया गया है जिसमें कुल 112 खिलाड़ी भाग लेंगे। ग्राम पंचायत स्तरीय खेलों का आयोजन 14 नवम्बर से किया जाना है।
जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा जिले में जिला स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के सफल आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी युवा मामले एवं खेल विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के सफल संचालन हेतु गठित समिति से समन्वयन/मोनिटरिंग करते हुए उक्त खेलों का सफल आयोजन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...