मंगलवार, 17 अगस्त 2021

कक्षा 9 से 12 तक के आवासीय छात्रों के लिए कठिन विषयों की निःशुल्क कोचिंग.

 विद्या संबल योजना

गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषय में गेस्ट फेकल्टी के लिए 27 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 17 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधित संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत आवासीय छात्रों को कठिन विषयों यथा गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषय की निःशुल्क कोचिंग विद्या संबल योजनान्तर्गत करवाई जाएगी।
गेस्ट फेकल्टी हेतु आवेदन आमंत्रित
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाड़मेर के सहायक निदेशक पुखराज ने बताया कि राजकीय छात्रावासों में गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों के अध्ययन में सहायता के लिए अध्यापक ग्रेड प्रथम एवं द्वितीय में पात्रता रखने वाले विशेषज्ञ गेस्ट फेकल्टी के रूप में अनुभवी सेवानिवृत कार्मिकों एंव निजी अभ्यर्थियों से 27 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
भुगतान दर
उन्होनें बताया कि चयनित अभ्यर्थियों ग्रेड द्वितीय कक्षा 9 व 10 के लिए 350रूपये प्रति घण्टा (अधिकतम 25000 रूपये) तथा ग्रेड प्रथम कक्षा 11 व 12 के लिए 400रूपये प्रति घण्टा (अधिकतम 30000 रूपये) की दर से भुगतान किया जाएगा। आवेदन पत्रों की जांच के लिए गठित समति के द्वारा शैक्षणिक योग्यता परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर वरियता सूची के अनुसार गेस्ट फेकल्टी का चयन किया जाएगा।
निम्न राजकीय छात्रावासों के लिए आवेदन आमंत्रित
उन्होनें बताया कि बाड़मेर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, बालोतरा प्रथम एंव द्वितीय, बायतु, पचपदरा, सिवाना, मोकलसर, पादरू, समदडी, पाटोदी, सिणधरी, गुडामालानी, धोरीमन्ना, बाखासर, चौहटन बालक, चौहटन बालिका, चौहटन देवनारायण, गडरारोड़, रामसर, जेसिन्धर स्टेशन एवं गुंगा में संचालित राजकीय छात्रावासों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
अस्थाई व्यवस्था
उन्होनें बताय कि यह व्यवस्था पूर्णरूप से अस्थाई तथा एक शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए होगी तथा इस व्यवस्था के आधार पर नियमित नियुक्ति हेतु दावा नहीं किया जा सकेगा।
पुखराज ने बताया कि आवेदन पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिया विभाग कार्यालय बाड़मेर में छात्रावास वार कार्यालय समय में 27 अगस्त को प्रातः 6 बजे तक जमा कराये जा सकते है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...