गुरुवार, 15 जुलाई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने नवसृजित ग्राम पंचायत जगराम की ढाणी व करालिया बेरा भवन का किया शिलान्यास

 बाड़मेर, 15 जुलाई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पंचायत समिति गिडा में नव सृजित ग्राम पंचायत जगराम की ढाणी व करालिया बेरा के पंचायत भवन का विधिवत रूप से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि गांवों का समुचित विकास हो तथा लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेंं, इसी उद्देश्य से प्रदेश में पंचायतों का पुनर्गठन कर नई ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी ग्राम पंचायतों के गठन से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सकेगा। उन्होंने जगराम की ढाणी व करालिया बेरा ग्राम पंचायत बनने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए जगराम की ढाणी सरपंच वरजू देवी व करालिया बेरा सरपंच कुंभाराम व ग्राम विकास अधिकारी से लोगों को बेहतर सेवाएं देने, सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि नई ग्राम पंचायतें बनने हर जरूरत मंद दूर अंतिम पंक्ति पर बेठे व्यक्ति को सरकारी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज व हर तरह के कार्यों के लिए सदैव ततपर है तथा गांवों के विकास को गति देने एवं आमजन तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने की बात कही। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने भूमि दान करने वाले दानदाताओं का साफा पहनाकर अभिनंदन किया। 

  इस दौरान गिडा प्रधान जानकी देवी चौधरी, जिला परिषद सदस्य खेराजराम हुड्डा, सरपंच वरजू देवी, कुंभाराम समेत जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...