गुरुवार, 15 जुलाई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने जिला परिषद के सभागार का किया शिलान्यास

 तहसील कार्यालय के नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण

बाड़मेर, 15 जुलाई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिला मुख्यालय पर गुरूवार को जिला परिषद के सभागार का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इसके बाद राजस्व मंत्री ने जिला प्रमुख कार्यालय एवं तहसील कार्यालय बाड़मेर का शुभारंभ किया।
इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर में नया सभागार बनने से जिला परिषद की बैठक आयोजन में सहूलियत होगी। इसके उपरांत उन्होनें नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का भी लोकार्पण किया। इस दौरान शिव विधायक अमीन खान, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, नगर परिषद के सभापति दिलीप माली, उप जिला प्रमुख खेताराम कालमा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी. बिश्नोई, पूर्व जिला परिषद सदस्य फतेह खां, तहसीलदार प्रेमसिंह समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
नवसृजित ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास
इसके पश्चात राजस्व मंत्री चौधरी ने पंचायत समिति गिडा में नव सृजित ग्राम पंचायत जगराम की ढाणी के पंचायत भवन का विधिवत रूप से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होनें भूमि दान करने वाले दानदाताओं का साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, गिडा प्रधान जानकी देवी चौधरी समेत जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...