गुरुवार, 15 जुलाई 2021

पंचातीराज संस्थाओं के उप चुनाव सम्पन्न कराने को रिटर्निंग एवं प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त, प्रशिक्षण 18 को

 बाड़मेर, 15 जुलाई। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त सरपंच के उपचुनाव सम्पन्न कराने हेतु 19 जुलाई को नाम निर्देशन पत्र की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित कर सरपंच के चुनाव करवाने हेतु रिटर्निंग एवं प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर ग्राम पंचायत पूंजासर के लिए जुंझार सिंह व्याख्याता राउमावि आटी को रिटर्निंग अधिकारी एवं हुकमसिंह चौधरी व.अ. राउमावि बेरीवाला तला को प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मौखावा खुर्द के लिए संतोष कुमार सोनी व्याख्याता राउमावि आटी को रिटर्निग अधिकारी एवं भैरूसिंह व.अ. राउमावि बेरीवाला तला को प्रथम मतदान अधिकारी, ग्राम पंचायत सुदाबेरी के लिए मोहित कुमार व्याख्याता राउमावि ढुंढा को रिटर्निग अधिकारी एवं पदमाराम चौधरी व.अ. राउमावि गालाबेरी को प्रथम मतदान अधिकारी, ग्राम पंचायत कालेवा के लिए प्रेम वीर सिंह को व्याख्याता राउमावि ढुंढा को रिटर्निग अधिकारी एवं तुलछाराम जांणी व.अ. राउमावि गालाबेरी को प्रथम मतदान अधिकारी, ग्राम पंचायत मुकनपुरा के लिए देवेन्द्र गिरी व्याख्याता राउमावि बलदेव नगर को रिटर्निग अधिकारी एवं आईदान राम व.अ. राबामावि जालीपा को प्रथम मतदान अधिकारी, ग्राम पंचायत घडोई चारणान के लिए नेमीचंद खत्री व्याख्याता राउमावि बेरीवाला तला को रिटर्निंग अधिकारी एवं कलसिंह व.अ. राबामावि जालीपा को प्रथम मतदान अधिकारी तथा ग्राम पंचायत कम्मो का बाड़ा के लिए विक्रमसिंह व्याख्याता राउमावि कपूरडी को रिटर्निंग अधिकारी एवं लक्ष्मण राम व.अ. राउमावि हरसाणी फांटा को प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होनें बताया कि रिटर्निग अधिकारी मोहनलाल सुथार व्याख्याता राउमावि मगने की ढाणी, रतनसिंह व्याख्याता राउमावि महाबार, धन्नाराम ब्रजवाल व्याख्याता राउमावि मूढांे की ढाणी एवं अर्जुन कुमार व्याख्याता राबाउमावि माल गोदाम रोड़ तथा प्रथम मतदान अधिकारी नेनाराम व.अ. रामावि रामूबाई नेहरू नगर, ब्रजेश पूनिया व.अ. राबाउमावि मालगोदाम रोड, अजयपाल सिंह व.अ. राउमावि महाबार एवं महेन्द्र बालवा व.अ. रामावि कुड़ला को आरक्षित रखा गया है। उक्त रिटर्निंग एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 18 जुलाई को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति हॉल बाड़मेर में प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्हें आवंटित स्थानों के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 19 जुलाई को निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर सरपंच के चुनाव संबंधित कार्यवाही सम्पादित करवाएंगे।
सरपंच पदों के उपचुनाव का कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि सोमवार 19 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। वहीं मंगलवार 20 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा इसी दिन अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होनें बताया कि नाम वापसी के पश्चात इसी दिन चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा तथा अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रविवार 25 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना की जाएगी। उन्होनें बताया कि अभ्यर्थी का चुनाव निर्विरोध होने की दशा मे प्रारूप 7ए में परिणाम घोषित कर परिणाम की 7 प्रतियां मय घोषणा पत्र तैयार कर जिला कलक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...