गुरुवार, 15 जुलाई 2021

अनुसूचित जाति व जनजाति पर अत्याचार के मामलों के त्वरित कार्यवाही पर जोर

 बाड़मेर, 15 जुलाई। जिले में अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। वे इस संबंध में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय समिति में ऐसे मामलों की समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने अनुसूचित जाति व जनजाति पर अत्याचार संबंधी लम्बे समय से बकाया प्रकरणों के शीघ्र निपटाने को कहा। उन्होंने बकाया मामलों में शीघ्र अनुसंधान कर न्यायालय में चालान पेश करने की भी हिदायत दी। साथ ही उन्होंने अनुसंधान निष्पक्ष व सही करने के साथ-साथ त्वरित चालान के भी निर्देश दिए।
इसी प्रकार महिला सहायता समिति, पेरोल सलाहकार समिति तथा पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय समितियों की बैठके भी जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिनमें समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...