शुक्रवार, 18 जून 2021

सिवाना में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित

 गर्मी के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए - विश्नोई

औषधीय पौधों के घर-घर वितरण करने के दिए निर्देश
बाड़मेर, 18 जून। जिले के प्रभारी तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिवाना उपखण्ड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होनें सिवाना क्षेत्र बिजली, पानी एवं चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि सिवाना में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए। उन्होने क्षेत्रवासियों के मंाग के अनुसार एनिकेट निर्माण के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर अंतिम छोर तक के गांवों मे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होनें जलदाय विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को गांवों में टैंकरों द्वारा की जा रही जलापूर्ति के संबंध निरीक्षण कर पारदर्शिता के साथ पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने पोकरण-फलसुण्ड प्रोजेक्ट के बाधिक कार्य को पुनः प्रारम्भ करने के संबंध मे चर्चा की।
उन्होने पर्यावरण एवं वन क्षेत्र की जानकारी ली तथा औषधीय पौधों के घर-घर वितरण के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होने मनरेगा योजना की क्षेत्र में प्रगति की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होने विद्युत विभाग से संबंधित क्षेत्र की समस्याओं को अग्रिम दो दिवस में निस्तारित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होने क्षेत्र में कोविड प्रबंधन, वैक्सीनेशन एवं संभावित तीसरी लहर के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होनें कहा कि कोरोना की नई गाईडलाईन की क्षेत्र में पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होने आमजन को वैक्सीनेशन के प्रेरित करने को कहा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नाई ने क्षेत्र में पेयजल, बिजली एवं चिकित्सा सेवाओं के बोर मे जानकारी कराई। उन्होने क्षेत्र की पेयजल परियोजनायों की प्रगति के बारे मे जानकारी दी।
इस दौरान पूर्व विधायक गोपाराम, सिवाना प्रधान मुकनसिंह, सिवाना उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, जनप्रतिनिधि पूनमचंद, लक्ष्मण डांगी, रामकिशन विश्नोई, हुकमसिंह अजीत, प्रकाश बालड़, मिठोडा सरपंच मालमसिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...