शुक्रवार, 18 जून 2021

339 स्थानों पर पकड़े विद्युत चोरी एवं दुरूपयोग के मामले, 46.74 लाख का लगाया जुर्माना

 डिस्कॉम की दो दिवसीय स्पेशल विजिलेंस ड्राईव


बाड़मेर, 18 जून। सीसीसी पोर्टल पर दर्ज हो रही विद्युत चोरियों के निस्तारण सहित होटल, रिसोर्ट, ढ़ाबो, कोल्ड स्टोरेज, आईसक्रमी पार्लर, मिल्क पार्लर, आरओ प्लांट के आकस्मिक जांच के लिए निगम के आदेशानुसार डिस्कॉम द्वारा दो दिवसीय स्पेशल विजिलेंस ड्राईव चलाई गई। इस दौरान जांच मंे 339 स्थानों पर विद्युत चोरी एवं दुरूपयोग के मामले पकड़े गए, जिन पर 46.74 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं इस कार्यवाही मंे 196 स्थानांे पर विद्युत चोरी के प्रकरण पाए जाने पर कुल 35.13 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि 16 व 17 जून को स्पशेल विजिलेंस ड्राईव चलाने के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसमें विशेष रूप से होटल, रिसोर्ट, रेस्टारेंट, ढ़ाबों, कोल्ड स्टोरेज, आईसक्रीम पार्लर, मिल्क पार्लर, आईस प्लांट, आर.ओ. प्लांट के विद्युत कनेक्शनों की विशेष जांच करने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों की पालना में उपखण्ड अधिकारियों, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंताओं ने सतर्कता जांच की कार्यवाही की। इसमंे जांच मंे 339 स्थानों पर विद्युत चोरी एवं दुरूपयोग के मामले पाए गए। इसमंे से 196 स्थानों पर विद्युत चोरी, 143 स्थानों पर दुरूपयोग के कारण कार्यवाही की गई। इसमंे 196 स्थानों पर पकड़ी गई विद्युत चोरी मंे 35.13 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। जबकि मिसयूज के प्रकरणों मंे 11.61 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
माथुर ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ आगामी दिनों मंे भी आकस्मिक सतर्कता जांच की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने आमजन से बिजली तंत्र से छेड़छाड़ एवं बिजली चोरी नहीं करने का आव्हान किया। उन्होने कहा कि विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सतर्कता शाखा ने पांच स्थानों पर की कार्यवाहीः
माथुर ने बताया कि इस दो दिवसीय विशेष सतर्कता जांच अभियान मंे सतर्कता शाखा के अधिशाषी अभियंता के.के. वैष्णव द्वारा जिले मंे पांच स्थानांे पर विद्युत चोरी व दुरूपयोग के मामले पकड़ते हुए 2.18 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसमंे 2 चोरी के मामलों मंे 2 लाख रूपए एवं 3 दुरूपयोग के मामलों मंे 18 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...