शुक्रवार, 18 जून 2021

चिरंजीव योजना में सक्रिय भागीदारी निभाए- लोक बंधु

 निजी चिकित्सालयों की सेवाओं की समीक्षा बैठक

कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम को त्वरित टीकाकरण की हिदायत

बाड़मेर, 18 जून। कोरोना के टीकाकरण तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में निजी चिकित्सालयो की भागीदारी की शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर बन्धु ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सकों एवं चिकित्साकार्मिकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए जिले में बेहतर कोविड प्रबंधन के संबंध में सतत  क्रियाशील रहने को कहा।
निजी अस्पताल भी लगाए टीका
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम का एकमात्र उपाय अधिकाधिक टीकाकरण है इसलिए अधिकतम टीकाकरण के लिए निजी चिकित्सालय भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने बताया कि जिले में निजी क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियां कार्य कर रही है, इनके कार्मिकों के टीकाकरण के लिए निजी चिकित्सालय इनके साथ अनुबंध कर तत्परता के साथ टीकाकरण करें। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार निजी चिकित्सालय सीधे ही उत्पादक कंपनियों से 25 फीसदी टीकों का क्रय कर इन्हें निर्धारित दर पर अपने यहां लगा सकते हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि निजी चिकित्सालय को न्यूनतम 3 हजार टीको के क्रय एवं अन्य व्यवहारिक समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर समन्वय कर जल्दी ही इनका निस्तारण किया जाएगा। उन्होनें कहा कि कोरोना के टीकाकरण में प्रगति के लिए आमजन में जागरूकता लाई जाए।
चिरंजीव स्वस्थ्य योजना में करें उपचार
जिला कलक्टर लोक बंधु ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले में इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत लोगों का चिन्हित निजी अस्पतालों में बिना किसी राशि का भुगतान किए मुफ्त इलाज किया जाएगा। इस योजना के तहत बाड़मेर जिले में 8 निजी अस्पताल चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने सभी चिन्हित चिकित्सालयो के प्रबंधकों को योजना में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत निरू शुल्क उपचार कर वह मानव धर्म निभाने में आ गया है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही सभी प्राइवेट अस्पतालों में चिरंजीव समन्वयक लगाए जाएंगे, जो कि वहां आने वाले मरीजों एवं अस्पताल प्रबंधन के मध्य सेतु बनेंगे।
इस दौरान जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डॉ प्रितमोहिन्दर सिंह ने निजी अस्पताल में टीकाकरण की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...