शनिवार, 19 जून 2021

ले जन हनुत सिंह के नाम पर जालीपा सैन्य छावनी के मुख्य मार्ग का नामकरण

जिला कलेक्टर, विधायक एवं सैन्य अधिकारियों ने किया लोकार्पण

बाड़मेर, 19 जून। जालीपा सैन्य छावनी में बोगरा ब्रिगेड द्वारा बाड़मेर के जसोल निवासी महावीर चक्र विजेता स्वर्गीय लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

  इस दौरान जालीपा सैनिक छावनी के मुख्य मार्ग का नाम बाड़मेर जिले के इस वीर योद्धा के नाम पर रखा गया। कार्यक्रम में ले जनरल हनुत सिंह के परिवार से रावत किशन सिंह एवं सेवानिवृत्त कर्नल एसएस देवड़ा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोक बंधु, बीएसएफ डीआईजी विनीत कुमार, एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन एपी सिंह, रावत त्रिभुवन सिंह, सेवानिवृत्त कप्तान हीर सिंह सहित भूतपूर्व सैनिक शामिल हुए।

इस मौके पर रावत किशन सिंह जसोल ने जनरल साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के कुछ प्रेरणादायक किस्सों का वर्णन किया। तदोपरांत जालीपा छावनी के कमाण्डर ब्रिगेडियर सलिल सेठ ने जिले के शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया तथा बताया कि यह वर्ष 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में आगामी महीनों में बोगरा ब्रिगेड द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें सहभागिता हेतु बाड़मेर की जनता को आमंत्रित किया जाएगा। इसके पश्चात रावत किशन सिंह, विधायक मेवाराम जैन, ब्रिगेडियर सलिल सेठ, कमांडर बोगरा ब्रिगेड के साथ मार्ग के नामकरण का शिलान्यास किया गया।

-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...