मंगलवार, 15 जून 2021

भूमि अधिग्रहण मामलों का शीघ्र निस्तारण करें - लोकबंधु

 जिला कलक्टर ने की राष्ट्रीय राजमार्गो के प्रकरणों की समीक्षा

बाड़मेर, 15 जून। जिला कलक्टर लोकबन्धु ने राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग सहित सड़क परियोजनाओं से जुड़े भूमि अधिग्रहण संबंधी बकाया प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए है। वे मंगलवार को बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में पजेशन, म्युटेशन एवं कन्वर्जन के मामलों में शीध्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें उपखण्ड अधिकारियों को सड़क परियोजनाओं से संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि अधिग्रहण संबंधित प्रकरणों के निस्तारण को कहा। इस दौरान जिला कलक्टर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यान्वयन के परियोजना निदेशक तथा राष्ट्रीय राजमार्ग बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता से सड़क परियोजना से जुड़े बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें बालोतरा उपखण्ड अधिकारी से बालोतरा में निर्माणाधीन फ्लाईऑवर के बारे में समीक्षा कर शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यान्वयन ईकाई बाड़मेर के परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, तहसीलदार प्रेमसिंह उपस्थित रहे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुडे रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...