मंगलवार, 15 जून 2021

खनिज संस्थान ट्रस्ट कोष से कुल 76 लाख की भुगतान स्वीकृति जारी

 सिलिकोसिस पीड़ितों को राहत

मृतकों को 2-2 लाख एवं पीड़ितों को 3-3 लाख की सहायता

बाड़मेर, 15 जून। सिलिकोसिस/एस्बेस्टोसिस बीमारी से पीड़ित/मृतक के उतराधिकारियों को जिला खनिज संस्थान ट्रस्ट कोष से कुल 76 लाख रूपये भुगतान करने की स्वीकृति जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा जारी की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि सिलिकोसिस/एस्बेस्टोसिस बिमारी से पीड़ित/मृतक को अनुगृह सहायता राशि के संबंध में प्राप्त प्रकरणों में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति की आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार जिला खनिज संस्थान ट्रस्ट कोष से कुल प्राप्त 29 प्रकरणों में से  सिलिकोसिस/एस्बेस्टोसिस ग्रसित पीड़ित लोगों के 18 प्रकरणों में 3-3 लाख रूपये तथा सिलिकोसिस/एस्बेस्टोसिस से मृत्यू होने के 11 प्रकरणों में 2-2 लाख रूपये भुगतान करने की स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होनें बताया कि सिलिकोसिस/एस्बेस्टोसिस बिमारी से मृत्यू हो जाने पर स्व. सोहनलाल, स्व. देवाराम, स्व. नारायण राम जाट, स्व. बाबू पुरी, स्व. तुलसा, स्व. मिश्रा राम, स्व. संावलाराम, स्व. धीगडराम, स्व. मावाराम, स्व. डूंगरराम एवं स्व. धालाराम के उतराधिकारी को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि का जिला खनिज संस्थान ट्रस्ट कोष से भुगतान की स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होनें बताया कि सिलिकोसिस/एस्बेस्टोसिस से पीड़ित मेघवालों की ढाणी ओकातिया बेरा निवासी ऊदाराम, बडनावा चारणान निवासी मांगाराम, कबीर नगर निवासी धारू राम, बागावास निवासी धीरा राम, चिलानाड़ी निवासी चुतराराम, मंडली निवासी ओमाराम, नवातला निवासी नराराम, मंडली निवासी चेलाराम, भगवानपुरा निवासी खेताराम, गंगावास निवासी मोडा राम, कुड़ी निवासी छगनाराम, चिलानाडी निवासी हिम्मताराम, रामदेवपुरा निवासी किलाराम, सिमरखिया निवासी भैराराम, कोरना निवासी रामनाथ, बनियावास निवासी भोलाराम, बड़नावा जागीर निवासी कंवराराम तथा कसुम्बला निवासी जेठा राम को 3-3 लाख रूपये की जिला खनिज संस्थान ट्रस्ट कोष से भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...