मंगलवार, 15 जून 2021

कोरोना के वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश, 45 प्लस में पिछड़े ब्लॉकों पर विशेष ध्यान दिया जाए

बाड़मेर, 15 जून। जिले में 45 प्लस एवं 18 प्लस आयु वर्ग के टीकाकरण के कार्य में तेजी लाई जाए। जिले में वैक्सीनेशन की औसत प्रगति से पिछड़े ब्लॉकों मे विशेष अभियान चलाकर आमजन में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाई जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार सांय उपखण्ड अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने टीकाकरण के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि 45 प्लस आयु वर्ग में वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित लोगों को चिन्हित कर उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। उन्होने जिले को प्राप्त वैक्सीन डोज में से एक भी डोज खराब नहीं करने के निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन स्थल पर 10 लोग एकत्र होने पर ही वैक्सीन वॉयल खोला जाए। प्राप्त वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
उन्होनें कोविड एवं अन्य बिमारियों के पीड़ित परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजना, पालनहार योजना एवं मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार की योजना अनुसार कोविड संक्रमण के हुई मृत्यु के प्रकरणों में पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाई जाए। उन्होनें कोविड महामारी से प्रभावित जिले के लोक कलाकारों को चिन्हित कर सूची तैयार करने को कहा।
उन्होने गर्मी के मद्देनजर जिले में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर्स के माध्यम से की जा रही जलापूर्ति के संबंध में स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। साथ ही संचालित पशु शिविरों एवं चारा डिपों के कार्यो का भी निरीक्षण करने को कहा। इस दौरान उन्होनें नवीन स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रतिमाह आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर, तहसीलदार प्रेमसिंह उपस्थित रहे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुडे रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...