गुरुवार, 6 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने जिला अस्पताल में मरीजों से मिलकर जाने हालात

अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर परिवहन के लिए उपलब्ध करवाया ई-रिक्शा

बाड़मेर, 6 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनकीकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होनें कोविड रोकथाम के प्रबंधों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अस्पताल प्रशासन द्वारा मानव संसाधन की कमी के चलते ई-रिक्शा की आवश्यकता बताई तो चौधरी ने ई-रिक्शा तत्काल उपलब्ध करवाया ताकि ऑक्सीजन सिलेण्डर परिवहन में समय कम लगे। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहे।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोविड मरीजों की संख्या मे अत्याधिक वृद्धि से प्रबंध में आ रही परेशानीयां दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि मानव संसाधन एवं अन्य आवश्यक संसाधन सीमित मात्रा में है, ऑक्सीजन परिवहन में ई-रिक्शा की आवश्यकता है। इस पर राजस्व मंत्री चौधरी ने त्वरित कार्यवाही कर ई-रिक्शा मेडिकल कॉलेज प्राचार्य आर.के.आरेसी को सुपुर्द किया।
राजस्व मंत्री चौधरी एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड राजकीय महाविद्यालय मे तैयार हो रहे 100 बेड के कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होने कोविड सेंटर पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोविड सेंटर में आने वाले सभी मरीजों को सभी प्राथमिक सुविधाएं मिले यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान पीएमओ बी.एल.मंसूरिया एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर.के आसेरी मौजूद रहे।
ऑक्सीजन बैंक स्थापित
राजस्व मंत्री चौधरी एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भारतीय जैन संघटन बाड़मेर द्वारा स्थापित ऑक्सीजन बैंक का उद्धघाटन किया। उन्होनें भामाशाह मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन एवं अन्य सहयोगी व्यक्तियों का हौसला बढ़ाया। गौरतलब है कि इस बैंक में ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीनें उपलब्ध रहेंगी, जिन्हें जरूरतमंदों को घर पर ही ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...