गुरुवार, 6 मई 2021

कोरोना संक्रमण रोकथाम की होगी मोइक्रो मॉनिटरिंग

मैनेजमेन्ट प्रकोष्ठों का गठन, प्रभारी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 06 मई। जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर जिले में स्थित हॉस्पिटल्स में कोविड संक्रमित मरीजो हेतु बेड एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता, आईएलआई मरीजों का डोर-टू-डोर सर्वे, होम आईसोलेशन मरीजों का फॉलोअप, महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडें के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने आदि कार्यो हेतु क्रमशः डोर-टू-डोर सर्वे एवं प्रवर्तक मैनेजमेन्ट प्रकोष्ठ, हॉस्पीटल मैनेजमेन्ट प्रकोष्ठ एवं ऑक्सीजन मैनेजमेन्ट प्रकोष्ठ का गठन किया जाकर प्रभारी अधिकारी, नोडल अधिकारी, पारी प्रभारी एवं कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।
सर्वेक्षण मैनेजमेंट प्रकोष्ठ
आदेशानुसार इस प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू होंगे तथा इसके सहयोग हेतु जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस प्रकोष्ठ द्वारा जिले में सम्पूर्ण परिवारों का डोर टू डोर सर्वे, आईएलआई मरीजों को मेडिकल किट वितरण करने, होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों का फॉलोअप, जिले में शादियों के दौरान कोविड गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूल करने, महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों को संस्थागत क्वारंटाईन करने, अनुमत दुकानों के अलावा दुकाने खोलने वालों की दुकाने सीज करने एवं जुर्माना वसूल करने तथा कन्टेनमेन्ट जोन में बिना अनुमति आवाजाही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही आदि कार्य सम्पादित किए जाएंगे।
हॉस्पीटल मैनेजमेन्ट प्रकोष्ठ
इस प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी सांवरमल रैगर आरएएस होंगे तथा इसके सहयोग हेतु एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर मुकेश पचौरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रकोष्ठ द्वारा कोरोना के मरीजों को एडमिशन की स्थिति एवं एडमिशन के पैरामीटर, कोरोना से ठीक हुए मरीजोें को डिस्चार्ज करने के पैरामीटर, जिले में संचालित समस्त कोविड सेन्टरों में बेड्स की उपलब्धता एवं भर्ती होने वाले मरीजों की स्थिति, राजकीय एवं निजी हॉस्पीटलों में उपलब्ध बेड एवं ऑक्सीजन की स्थिति, हॉस्पीटलों में भर्ती मरीजों मे से हाईफ्लो ऑक्सीजन, लो फ्लो ऑक्सीजन वाले मरीजों की संख्या, हॉस्पीटलों में बिना ऑक्सीजन वाले मरीजों की स्थिति आदि से संबंधित कार्य सम्पादित किए जाएंगे।
ऑक्सीजन मैनेजमेन्ट प्रकोष्ठ
इस प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई होंगे तथा इसके सहयोग हेतु सानिवि खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियन्ता महावीर जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न स्त्रोतों से उपलब्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति की अपडेट सूचना हर दो घण्टे में उपलब्ध कराने, गुलजग प्लांट बाडमेर एवं पचपदरा प्लांट से प्राप्त होने वाली आक्सीजन का राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों को आवंटन की अपडेट सूचना हर दो घण्टे में उपलब्ध कराने, जिले में ऑक्सीजन की प्रति मरीज खपत की नियमित रूप से मॉनिटरिंग, पचपदरा ऑक्सीजन प्लांट में लगे अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ऑक्सीजन आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करना आदि कार्य सम्पादि किए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त अधिकारी/कर्मचारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें प्रदत्त समस्त दायित्वों एवं कार्यो को सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। नियुक्त प्रभारी अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं पारी प्रभारी कोरोना गाइडलाईन की पूर्ण रूप से पालना कराते हुए उन्हें आवंटित कार्यो को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित करते हुए अपडेट सूचना प्रतिदिन उपलब्ध करायंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...