गुरुवार, 6 मई 2021

संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्ति की गहनता से हो कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग - लोक बंधु

 कोविड प्रबंधों की समीक्षा बैठक

बाल विवाह रोकथाम के लिए सूचना तंत्र हो सक्रिय
बाड़मेर, 06 मई। पॉजिटिव आने वाले लोगों के प्राथमिक कॉन्टेक्ट एवं परिवारजनों को तुरंत प्रभाव से आईसोलेशन में भेजा जाकर उनका सेम्पल लिया जाए। आईएलआई लक्षण वाले लोगों को मेडिकल किट वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही संभावित संक्रमित लोगों को शीघ्र ट्रेक किया जाए ताकि संक्रमण फैलने से पूर्व ही सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की जा सके। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार शाम को वीसी के माध्यम से आयोजित कोरोना संक्रमण रोकथाम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
आईएलआई लक्षण वाले लोगो की पहचान के लिए दुबारा हो सर्वे
जिला कलक्टर लोक बंधु ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में आईएलआई लक्षण वाले लोगों की पहचान के लिए डोर-टू-डोर सर्वे का दूसरा राउण्ड किया जाए, ताकि अधिकाधिक संभावित कोविड संक्रमितों की पहचान की जा सके। उन्होने समस्त आईएलआई लक्षणों वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि किट वितरण के लिए संबंधित का नाम, पता, नम्बर सहित सम्पूर्ण डाटा तैयार किया जाए तथा उपखण्ड मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम से उक्त व्यक्ति को मेडिकल किट का वितरण हुआ या नहीं इसका वैरिफिकेशन किया जाए।
अधिक संक्रमण वालें क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करे
जिला कलक्टर से सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी गांव अथवा शहरी क्षेत्र में अधिक संक्रमित मिले तो तुरन्त प्रभाव से वहां जीरो मॉबिलिटी क्षेत्र घोषित कर पाबंदिया लगाई जाए। उन्होने कहा कि कन्टेनमेंट जोन में मूवमेंट को रोकें तथा कठोरता से पालना करवाएं।
सार्वजनिक स्थानों पर न हो भीड़
उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न सार्वनिक स्थानों पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर लोग इकठ्ठा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होने सार्वजनिक स्थानों पर क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम, कन्ट्रोल रूम इत्यादि महत्वपूर्ण नम्बर अंकित करवाने के निर्देश दिए है, ताकि आमजन कोविड से संबंधित विभिन्न प्रकार की सूचनाएं शीघ्र दे सके।
बिना अनुमति के शादी समारोह एवं बाल विवाह पर रखें नजर
जिला कलक्टर ने कहा कि मई माह में शादी समारोह आयोजन अत्यधिक मात्रा मंे होने की संभावना है। उन्होनें कहा कि आमजन एवं क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से सम्पर्क कर फिलहाल शादीयां स्थगित करवाने के लिए उन्हें प्रेरित करे। साथ ही बिना सूचना दिए समारोह आयोजित करने वालों तथा बाल विवाह की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र में सूचना तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी सीएचसी में कोविड केयर सेंटरों के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए। उन्होने वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कहा कि परिवहन में अनुमत क्षमता से अधिक यात्रियो के साथ चल रहे वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए उन्हें सीज किया जाए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के दौरान आमजन को निर्धारित दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करवाई जाए। उन्होने बेवहज घूमत लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटर में रखने की कार्यवाही को जारी रखने तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देशन दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, डीएसओ अश्विनी गुर्जर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी वीसी के माध्यम से मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...