शुक्रवार, 7 मई 2021

कोविड प्रबंधन में राजस्व मंत्री चौधरी बायतु कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

 बाड़मेर, 7 मई। शुक्रवार को राजस्व मंत्री चौधरी बायतु स्थित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होनें कोविड केयर सेंटर में प्रयाप्त आवश्यक संसांधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा इस कार्य में जनसहभागीता की बात कही।

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं को परखते हुए समस्त मूलभूत सुविधाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें स्वास्थय सेवाओं में बढ़ोतरी पर जोर देने की बात कही। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेंटर के प्रबंधन में किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए। साथ ही सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होने केयर सेंटर के परिसर को निर्धारित अंतराल में पूर्णरूपेण सेनेटाईज करते रहने तथा आवश्यक ऐहतियाती उपाय जैसे मास्क, सामाजिक दूरी, सैनेटाईजेशन इत्यादि की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कोविड रोकथाम के लिए विवेकपूर्ण एवं न्यायसंगत प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कोविड केयर सेंटर पर पर्याप्त बेड व्यवस्था सहित सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...