शुक्रवार, 26 मार्च 2021

मिली राहत की खबर, नहीं मिला कोई नया कोविड पॉजिटिव

 8685 को लगा मंगल टीका


बाड़मेर, 26 मार्च । बाड़मेर जिले में शुक्रवार को 703 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमे कोई नया कोविड पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है । कल कोई मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ । जिले में एक्टिव मरीज 20 है । इसमें से 2 मरीज जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती है एवं 18 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । जिले में अब तक 5588 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है और इनमे से 85 लोगों की मौत हुई है । 

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को चयनित 129 साईट पर कुल 8685 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया । जिसमे 60 साल से ऊपर के 7850 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 536 बीमार लोगों व 88 हेल्थ केयर वर्कर व 126 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम खुराक लगाईं गई । साथ ही 28 हेल्थ केयर वर्कर व 57 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 की द्वितीय खुराक लगाईं गई । शुक्रवार को सर्वाधिक 373 टीके ग्राम धोलानाडा आडेल में लगे ।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...