शुक्रवार, 26 मार्च 2021

राजस्थान दिवस समारोह 2021 परम्परागत लोकगीत एवं लोकनृत्य से जुड़ी सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन

 बाड़मेर, 26 मार्च। जिले में राजस्थान दिवस समारोह 2021 (30 मार्च 2021) भव्य रूप से आयोजित किए जाने हेतु गुरूवार सायं जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों के दौरान समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कला एवं पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस समारोह के तहत 30 मार्च,2021 को सायं 7 से 10 बजे तक महात्मा गांधी (अंग्रेजी) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ बाडमेर में परम्परागत लोक गीत एवं लोकनृत्य से जुड़ी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होने आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर को उक्त कार्यक्रम हेतु कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त साफ सफाई, टेन्ट, स्टेज, लाईटिंग, साउण्ड सिस्टम, बैठक इत्यादि की व्यवस्था के साथ शहर में टैक्सी के माध्यम से माईक द्वारा विस्तृत प्रचार प्रसार करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को कार्यक्रम स्टाल पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था करने तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर आगन्तुकों के लिए थर्मल स्कैनिंग तथा हैण्ड सैनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...