शनिवार, 27 मार्च 2021

राजस्थान दिवस पर सजेगी गीत, संगीत एवं नृत्य की त्रिवेणी

बाड़मेर, 27 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में 30 मार्च को गीत, संगीत एवं नृत्य की त्रिवेणी सजेगी। इस दौरान इंडियन आइडियल मोती खान एवं सारेगामा फेम जसू खान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को सायं 7 से 10 बजे तक महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ बाडमेर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान चरी नृत्य, कालबेलिया, घूमर एवं भवई नृत्य, पाबू जी की फड़, डेजर्ट सिम्फनी, सूफियाना गायकी एवं पारंपरिक लोक गायकी की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिला कलक्टर मीणा के मुताबिक राजस्थान दिवस पर पहली मर्तबा इंडियन आइडियल मोती खान एवं सारेगामा फेम जसू खान, हबीब खान, सत्तार खान समेत कई लोक कलाकार लोक गायकी की प्रस्तुति देंगे।    जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनु ने बताया कि राजस्थन दिवस समारोह के आयोजन की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, विरासत संगीत संस्थान भादरेश के तत्वावधान में लोक कलाकार राजस्थान दिवस की तैयारियों में जुटे हुए है।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...