शुक्रवार, 26 मार्च 2021

जिला कलक्टर मीणा ने सिणधरी उपखण्ड मुख्यालय पर जन सुनवाई

 जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 26 मार्च। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को सिणधरी उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार में आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान उन्होने विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने परिवादियों की व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए त्रिस्तरीय जन सुनवाई शुरू की गई है।
जन सुनवाई में पानी, बिजली, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों के संबंधित परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इनमें से कुछ का मौके पर समाधान किया गया। जबकि अन्य प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी वीरमा राम, तहसीलदार ममता लहुआ, विकास अधिकारी अमित चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जन सुनवाई में सिणधरी चारणान, सिणधरी चौसिरा, लुखों की ढाणी ग्राम पंचायत के सरपंच ने प्रोजेक्ट से पानी पहुंचाने के लिए परियोजना का कार्य समय पर पूर्ण करवाने की मांग रखी।
जिला कलक्टर मीणा ने सिणधरी प्रवास के दौरान सिणधरी उपखंड अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी वीरमा राम एवं तहसीलदार ममता लहुआ ने राजस्व प्रकरणों एवं अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। जिला कलक्टर मीणा ने कोरोना टीकाकरण की जानकारी लेते हुए इसके दायरे में आने वाले समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए प्रभावी मोनेटरिंग एवं आमजन को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...