गुरुवार, 14 जनवरी 2021

जन सुनवाई में दर्ज प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही कर राहत पहुंचाए - मीणा

जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाएं सुनकर दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश


बाडमेर, 14 जनवरी। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जन सुनवाई में दर्ज प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही कर त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है। इस दौरान कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर मीणा ने अपनी परिवेदनाओं को लेकर पहुंची महिलाओं को बिठाकर उनकी समस्याओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों द्वारा उपखण्ड, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर प्रस्तुत की जाने वाली परिवेदनाओं में गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए। साथ ही परिवादियों को निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत भी कराएं ताकि उन्हें जिला मुख्यालय पर नहीं आना पडें। 

जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष विभिन्न जन समस्याओं से जुड़ी करीब 49 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान चौहानों की ढाणी मांगता निवासी सुरताराम सुथार द्वारा अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने, माणक की ढाणी ग्रा.सं. सुराली निवासी पेमी द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता में नियुक्ति देने, जीवाणियों की ढाणी निवासी रमेश कुमार विश्नोई द्वारा पेयजल की समस्या का निस्तारण करवाने, मालपुरा निवासी अमरतराम दर्जी द्वारा पैर के फैक्चर का इलाज करवाने, भोमासर निवासी चुतरसिंह द्वारा गैर मुककिन पहाडी की भूमि से परिवार को बेदखन नहीं करने, बलाऊजाटी निवासी कन्हैयालाल शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने, ग्रामवासी बागावास द्वारा सार्वजनिक जीएलआर निर्माण को पूर्ण करवाने, भीमरलाई स्टेशन निवासी पन्नाराम द्वारा राशनकार्ड से नाम कटवाने, छीतर का पार निवासी पेम्पोदेवी द्वारा कृषि अनुदान दिलवाने, अहमद खान द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, विष्णुकालोनी चामुंडा चौराहा के सामने निवासी रामजीवन विश्नोई द्वारा अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमियों के विरूद्ध कार्यवाही कराने, नगराणी फांटा निवासी सावनखान द्वारा नव प्रस्तावित स्कूल व खेल मैदान को खसरा नम्बर 33 से रूकवाने, ग्रामवासी लंगेरा द्वारा ग्राम लंगेरा में शमशान घाट के लिए भूमि आवंटित करवाने, लाणीकांठा, मंगने की ढाणी निवासी सकूदेवी द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता को पुनः पदस्थापन के आदेश देने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडी परिवेदनाएं प्रस्तुत हुई, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवेदनाओं के संबंध में जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्हंेने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज एवं लम्बित प्रकरणों की विभागवार विभागीय अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों के संबंध में शीध्र जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए तत्परता के साथ गुणवतापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, भूमि अवाप्ति अधिकारी सुरजभान विश्नोई, आर्थिक एवं सांख्यिकी सहायक निदेशक जसवन्त गौड़ समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...