गुरुवार, 14 जनवरी 2021

37 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशय की गुणवत्ता देखने पहुँचे राजस्व मंत्री चौधरी

20 फिट ऊँचाई की सीढियां चढ़ चौधरी ने परखा नव निर्माण

बाड़मेर, 14 जनवरी। सरहदी बाड़मेर में पेयजल जनता के लिए चुनौती रहा है ऐसे में राज्य सरकार द्वारा जनता की इस स्थायी समस्या के समाधान के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे है। ऐसे ही दर्जनों गाँवो का हलक तर करने के लिए बन रहे वाटर स्टोरेज प्लांट को देखने के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र के बनिया संडा धोरा पर निर्माणाधीन हौज पहुँचे। यहाँ उन्होनें 20 फिट ऊंचे जलाशय पर बनी कच्ची सीढ़ियों पर चढकर नवनिर्माण कार्य का जायजा लिया। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 37 लाख लीटर की पेयजल क्षमता के बन रहे जलाशय का अवलोकन कर उसकी गुणवत्ता को देखा। 

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रेतीले धोरे पर बन रहे है 20 फिट ऊंचे निर्माणाधीन जलाशय की छत की गुणवत्ता देखने के लिए कच्ची सीढियां से चढ़े और निर्माणाधीन बड़े जलाशय की छत पर पहुंचकर कार्यरत श्रमिकों से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में काम को पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

गौरतलब है कि उक्त उच्च जलाशय का निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद आसपास के तीन दर्जन गांवों में अनवरत पेयजल सप्लाई शुरू हो सकेगी। बायतु विधानसभा के बनिया सांडा धोरा के पास बन रहे इस जलाशय के पूर्ण निर्माण के बाद पेयजल समस्या से स्थायी राहत मिल सकेगी।

-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...