गुरुवार, 14 जनवरी 2021

मारवाड़ की आस्था के प्रतीक खेमाबाबा के मन्दिर का नया निर्माण भव्य हो - राजस्व मंत्री

खेमा बाबा मंदिर नव निर्माण को लेकर मौका स्थल का राजस्व मंत्री ने किया निरीक्षण, अधिकारियों की ली बैठक

मन्दिर कमेटी की बैठक में मन्दिर का नया निर्माण मास्टर प्लान के अनुसार करने सम्बन्धी विषयों पर हुई चर्चा

बाड़मेर,14 जनवरी। मारवाड़ के प्रसिद्ध लोक देवता सिद्ध श्री खेमाबाबा के नए मन्दिर निर्माण को लेकर उपखंड मुख्यालय पर चल रहे कार्यों का राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार को जायजा लिया। दोपहर को मन्दिर परिसर पहुंचकर अस्थाई पूजा स्थल पर पूजा की तथा यहां चल रहे बाउंड्री वॉल अन्य सभी निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों व मौके पर उपस्थित मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा की। निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मन्दिर परिसर में आयोजित खेमा बाबा मंदिर कमेटी की बैठक में भाग लिया जहा उन्होंने मन्दिर का संपूर्ण नया निर्माण कमेटी के मास्टर प्लान के अनुसार करने के निर्देश दिए तथा कहा कि यदि इसके लिए बजट की कमी रही तो ओर व्यवस्था करवा देंगे।

इस बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने खेमा बाबा के मन्दिर का भव्य निर्माण करने के साथ साथ बायतु मुख्यालय पर बन रही इंग्लिश मीडियम की भव्य सरकारी स्कूल में भी भामाशाहों व आमजनता से सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर मन्दिर कमेटी के सचिव डूंगर राम काकड़ ने नए निर्माण  कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, मन्दिर कमेटी अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा, कोषाध्यक्ष कल्लाराम जानी, सरपंच गोमाराम पोटलिया, पूर्व सरपंच आसुराम बेरड़ व विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। कमेटी की बैठक में आए सुझावो के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने तहसीलदार साजन राम व विकास अधिकारी अमित कुमार व अन्य संबधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...