बुधवार, 13 जनवरी 2021

को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा आयोजित

बाड़मेर, 13 जनवरी। दी बाड़मेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. बाड़मेर की 59वीं वार्षिक आम सभा बुधवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं बैंक प्रशासक की अध्यक्षता में सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थित आई.टी. सेवा केन्द्रों पर वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।

आमसभा के प्रारम्भ में गत आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक लेखों व बजट का अनुमोदन, सांविधिक ऑडिट अनुपालना की स्वीकृति, आगामी वर्ष हेतु सांविधिक अंकेक्षक की नियुक्ति का अनुमोदन, अधिकतम साख सीमा का अनुमोदन, विकास कार्य योजना को अपनाने सहित विभिन्न किसान हित के विषयों पर चर्चा की गई। आमसभा में बैंक से संबद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अतिरिक्त जिलें में स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समितियों, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों, बुनकर सहकारी समितियों, महिला सहकारी समितियों एव अन्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैंक के प्रबंध निदेशक रामसुख ने सभी अध्यक्षगणों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं बैंक प्रशासन ने बैंक का 59वां वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 में बैंक की अंश पूंजी व कोष क्रमशः 49.91 करोड व 75.72 करोड रहे, वर्ष में अमानतें 1029 करोड, ऋण वितरण 476.95 करोड एवं कार्यशील पूंजी 1785.34 करोड रही। वर्षान्त में बैंक का चालू वर्ष का शुद्ध लाभ 8.79 करोड व एकत्रित लाभ 58.07 करोड रहा। इस दौरान उन्होने कृषकों, अमानतदारों, नाबार्ड, पैक्स एवं जिला प्रशासन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान बैंक प्रबंधक निदेशक द्वारा विषयवार एजेण्डा प्रस्तुत किया गया। वर्ष 2020-21 के लिए बैंक की 1750 करोड की अधिकतम साख सीमा व वर्ष 2019-20 के लिए स्वीकृत बजट व वर्ष 2020-21 के लिए अनुमानित बजट का अनुमोदन किया गया। आमसभा में सेतराउ अध्यक्ष उगमसिंह, राखी अध्यक्ष अजातशत्रुसिंह, समदडी से मंगलाराम चौधरी, गुडामालानी से बाबूलाल मांजू, पायला से भैराराम गोदारा, हरसाणी से देवीसिंह, सणाउ से तनसिंह, बागावास से श्रीराम गोदारा, माडपूरा से आईदानराम चौधरी, मौखाब से अकबर खान, धारवी से गिरधरदान, लालसर से मूलाराम, पादरू से भोपालसिंह, कल्याणपुर से जेठाराम, असाडी से हन्वंतसिंह, जानपालिया से राजाराम भादू आदि ने विभिन्न समिति व बैंक हित के मुद्दों जैसे एन.पी.ए. व अवधिपार सदस्यों की वसूली व ऋण, नये सदस्यों को ऋण वितरण, किसानों हेतु नये कृषि व कम ब्याज की योजनाओं तथा पचपदरा, बाखासर, धनाउ व हरसाणी में बैंक शाखाएं खोलने आदि सुझाव प्रस्तुत किए जिन पर चर्चा की गई।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...