गुरुवार, 14 जनवरी 2021

सीमा सुरक्षा बल के पेंशन संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु पेंशन अदालत का आयोजन 21 एवं 22 को

बाडमेर, 14 जनवरी। गुजरात एवं राजस्थान राज्य से संबंधित सीमा सुरक्षा बल के पेंशनधारक/ पारिवारिक पेंशनधारकों की पेंशन संबंधी शिकायतों एवं समस्याओं के निवारण के लिए 21 एवं 22 जनवरी को फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल गांधीनगर गुजरात में पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा।

सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर गुजरात गांधीनगर के जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि पीएओ, बैंक, सीपीएओ, सीपीपीसी, एसडब्युुओ, डीडब्लयुओ के प्रतिनिधि बल मुख्यालय नई दिल्ली तथा फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल गुजरात से विडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से पेंशनरों की शिकायतों एवं समस्याओं का निवारण करने के लिए पेंशन अदालत में भाग लेंगे।

उन्होने बताया कि गुजरात एवं राजस्थान में रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के पेंशनधारक अपनी पेंशन से संबंधित शिकायत या समस्या के निवारण हेतु फ्रंटियर मुख्यालय गांधीनगर गुजरात अथवा निकटतम सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय से वीडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर इस पेंशन अदालत में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 7727801316, 8918294923, 9635006941, 9173999112 पर सम्पर्क कर सकते है। 

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...