शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल 19 को सूखे से प्रभावित इलाकों का जायजा लेगा

बाड़मेर, 15 जनवरी। अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्यययन दल मंगलवार 19 जनवरी को बाड़मेर प्रवास के दौरान सूखे से प्रभावित इलाकों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लेगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि सूखे से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय अध्ययन दल सोमवार 18 जनवरी को सायं 5 बजे बाड़मेर आएगा। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के पश्चात् मंगलवार 19 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कांफ्रेन्स हॉल में प्रातः 8 बजे केन्द्रीय अध्ययन दल के साथ जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाकर सूखे की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि इसके पश्चात् केन्द्रीय अध्ययन दल चौहटन, रामसर, गडरारोड़ एवं शिव तहसील क्षेत्र के अभावग्रस्त गावों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लेगा। 

उन्होने बताया कि केन्द्रीय अध्ययन दल 19 जनवरी को चौहटन, रामसर, गडरारोड़ एवं शिव तहसील क्षेत्र के अभावग्रस्त गावों का दौरा करने के बाद सायं 5 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगा।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...