गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

यूटीबी आधार पर चिकित्सा अधिकारी एवं पेरा मेडीकल स्टॉफ लगाने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

 बाड़मेर, 01 अक्टूबर। राजकीय डेडीकैटेड अस्पताल बाडमेर के लिए यू.टी.बी. के आधार पर 20 चिकित्सा अधिकारी एवं 40 पेरा मेडीकल स्टॉफ (30 जीएनएम एवं 10 लैबटेक्नीशियन आदि) को निर्धारित शर्ता पर जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से कोरोना वायरस (कोविड-19) के नियंत्रण तक लिया जाना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबुलाल विश्नोई ने बताया कि इस सन्दर्भ में पात्र एवं इच्छुक आवेदनकर्ताओं द्वारा सादे कागज पर आवश्यक सूचना मय पासपोर्ट साइज फोटोग्राम एवं दस्तावेज 4 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बाडमेर में जमा कराए जा सकते है। उन्होने बताया कि चिकित्सा अधिकारी हेतु योग्यता एमबीबीएस/पीजी डिग्रीधारी, राजस्थान मेडिकल कौसिंल में पंजीयन एवं इन्टर्नशिप पूर्ण करने का प्रमाण पत्र, लैब टेक्नीशियन हेतु राज्य सरकार/केन्द्र सरकार/राजस्थान पैरा मेडीकल कौसिंल द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से मेडीकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन का डिप्लोमा, राजस्थान पैरामेडीकल कौसिंल में पंजीयन तथा जीएनएम हेतु राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिग कोर्स अथवा समकक्ष योग्यता, राजस्थान नर्सिग कौसिंल में पंजीयन एवं इन्टर्नशिप पूर्ण करने का प्रमाण पत्र है।
उन्होने बताया कि आवेदन कर्ता चिकित्सा अधिकारी पद हेतु 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे, लैब टेक्नीशियन हेतु 5 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तथा जी.एन.एम. हेतु 5 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे वॉक-इन-इन्टरव्यू हेतु मूल दस्तावेजों सहित जिला कलक्टर कार्यालय बाड़मेर में उपस्थित होवे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारी को 56000, लैब टेक्नीशियन को 7700 एवं जी.एन.एम. को 7900 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...