गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

चुनाव पर्यवेक्षक रतनू पहुंचे बाड़मेर

 स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयारियों की समीक्षा की

बाड़मेर, 01 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज चुनाव के द्वितीय चरण के पर्यवेक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक मेघराजसिंह रतनू गुरूवार 01 अक्टूबर को बाड़मेर पहुंचे।
चुनाव पर्यवेक्षक रतनू ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के साथ बैठक लेकर पारदर्शी, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की।  
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने चुनाव पर्यवेक्षक रतनू को पंच एवं सरपंच के चुनाव के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्हांेने बताया कि चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में 47 एवं रामसर पंचायत समिति क्षेत्र में 25 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किया गया है।
चुनाव पर्यवेक्षक मेघराजसिंह रतनू द्वितीय चरण के चुनाव के दौरान बाड़मेर में सर्किट हाउस में कमरा नंबर 02 में प्रवास करेंगे एवं मोबाइल नम्बर 9829014400 पर किसी भी चुनाव संबंधित शिकायत एवं जानकारी के लिए उपलब्ध रहेगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...