गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

द्वितीय चरण के मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी शुक्रवार 2 अक्टूबर को

 पंचायतीराज आम चुनाव 2020


बाडमेर, 01 अक्टूबर। पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत द्वितीय चरण के मतदान के लिए मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों को शुक्रवार 2 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर से अन्तिम प्रशिक्षण (मतदान हेतु रवानगी) के बाद अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि द्वितीय चरण में चौहटन एवं रामसर पंचायत समितियों में पंच एवं सरपंच पदों के लिए शनिवार 3 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालयों पर मतों की गणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 4 अक्टूबर को होगा।
इन ग्राम पंचायतों में निर्विरोध रहें सरपंच
उन्हांेने बताया कि रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गरडिया एवं इन्द्रोई तथा चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बावड़ी कला, पौषाल एवं सोडियार में नाम निर्देशन पत्रों की वापसी पश्चात् एक-एक अभ्यर्थी शेष रहने से सरपंच पद पर निर्विरोध चुने गए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...