गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

प्रभारी मंत्री विश्नोई करेंगे शुरुआत कोरोना जागरुकता जन आंदोलन का आगाज शनिवार से

 बाड़मेर, 1 अक्टूबर। जिले में कोरोना जागरुकता जनआंदोलन का आगाज शनिवार को सांय 4 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई अभियान की विधिवत शुरुआत करेंगे।

    अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया  कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ की पहल को आमजन के हित में एक जनांदोलन में परिवर्तित करने के उद्देस्य से इस कार्यक्रम का आगाज किया जा रहा हैं। आंदोलन की राज्यस्तरीय शुरुआत गांधी जयंती के अवसर पर पर अल्बर्ट हॉल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की जाएगी। इसके पश्चात शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम सांय 4:00 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसमें जिले के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिओं की  की उपस्थिति में जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई इस अभियान की शरुआत करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...